उसको भूलाकर मुझको ये मालुम हुआ है,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है। ✍


मायूस मत हो बन्दे वजूद तेरा छोटा नहीं,
तू वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं। 



भाड़ में जाए मेरा मनपसन्द शक्स,
जो मेरा बने मैं उसपे कुर्वान। 


जो हैरान  है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते दिल चीर जाते है!


किसी से भी उलझने का मन नहीं करता,
आप सही मैं गलत
बात ख़तम।